RAS Full Form in Hindi – RAS क्या है, RAS के लिए योग्यता।
RAS Full Form या पूरा नाम राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है। यह राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी एवं प्रमुख पोस्ट होती है। RAS परीक्षा का आयोजन RPSC (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा प्रत्येक वर्ष में किया जाता है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो उससे पहले RAS Kya Hota Hai एवं RAS के लिए योग्यता आदि जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
Table of Contents
RPSC, राजस्थान सरकार के अधीन एक भर्ती बोर्ड है, जो राज्य में प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिकारियों का परीक्षा के माध्यम से चयन करती है। RAS की भर्तियाँ लोक सेवा आयोग के द्वारा हर साल एक बार निकाली जाती है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन RAS एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है पर उससे पहले सभी जरुरी योग्यताओं, परीक्षा प्रक्रिया, सिलेबस एवं RAS Officer Full Form के बारे में अवश्य पता कर लें।
RAS Full Form In Hindi
RAS Ki Full Form (फुल फॉर्म) “Rajasthan Administrative Service” है। RAS Ka Full Form Hindi Me “राजस्थान प्रशासनिक सेवा” होता है। राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस यानि आरएएस की स्थापना सन 1950 में किया गया था।
R – Rajasthan
A – Administrative
S – Service
तो ये था रास फुल फॉर्म इन हिंदी (RAS Service Full Form) एवं इंग्लिश चलिए अब आगे बढ़ते है और RAS के बारे में बताते है।
[irp]RAS Kya Hai
राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (RAS) परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा है। परीक्षा को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है। आरएएस परीक्षा IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) के बाद सर्वोच्च राज्य सेवा है जो राज्य में सबसे अधिक मांग वाली नौकरी भी है। RPSC RAS परीक्षा के माध्यम से आप RAS में प्रवेश कर सकते है।
यह राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसे उत्तीर्ण करने पर राज्य प्रशासन में किसी पद पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है। इसके अंतर्गत बहुत से उच्च और निम्न पद होते है। RAS Officer की पोस्ट बहुत ही सम्माननीय होती है तथा जो राज्य का सबसे बड़ा शक्तिशाली प्रशानिक अधिकारी होता है। आरएएस राज्य स्तर का सबसे बड़ा पद होता है। एक RAS ऑफिसर की जॉब बहुत सारी ज़िम्मेदारी वाली होती है।
तो दोस्तों अभी आपने जाना कि RAS क्या है, RAS Ka Matlab Kya Hai और रास फुल फॉर्म क्या होता (R A S Full Form) है, अब आगे हम आपको RAS कैसे बनें और आर ए एस के लिए योग्यता क्या होती है इसके बारे में समझाएँगे।
आर ए एस की पूरी जानकारी
परीक्षा का नाम | राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2022 |
भर्ती निकाय | राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) |
परीक्षा स्तर | राज्य |
परीक्षा का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
पेपर की भाषा | हिंदी और इंग्लिश |
आधिकारिक वेबसाइट | rpsc.rajasthan.gov.in |
फुल फॉर्म | Rajasthan Administrative Service |
RAS Kaise Bane
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी बनने के लिए, आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, आपको 21-35 वर्ष की आयु सीमा के भीतर स्नातक (ग्रेजुएशन) होना चाहिए। इसके लिए आवेदन करने के लिए कोई प्रतिशत मानदंड नहीं है। परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया, दो लिखित परीक्षा (Written Exam) और एक साक्षात्कार (Interview) तीन चरणों में शामिल है।
RAS Qualification In Hindi
अगर आप RAS बनना चाहते है तो आपको कुछ प्रक्रिया को पूरा करना होता है। आर ए एस के लिए आवेदन फॉर्म लोक सेवा आयोग द्वारा साल में एक बार निकाले जाते है। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ योग्यता (Eligibility) को पूरा करना होता है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
- RAS के लिए योग्यता (RAS Ke Liye Qualification) –12वीं के बाद उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (बैचलर) की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए।
- आयु सीमा (Age Limit) – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट का प्रावधान है।
RAS बनने के लिए चयन प्रक्रिया
आरएएस (RAS) ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको RPSC RAS परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। परीक्षा के लिए सिलेक्शन प्रोसेस RAS दो चरणों लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार होती है। लिखित परीक्षा का पहला चरण, जिसे प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा (Main Exam) के रूप में जाना जाता है, में दो पेपर होते है और अंतिम चरण साक्षात्कार (Interview) का होता है।
-
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
यह 200 अंकों की कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) की परीक्षा है। इन 200 प्रश्न के पुरे पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाता है। यह मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसे पास करना बहुत ही आवश्यक होता है।
-
मुख्य परीक्षा (Main Exam)
प्रारंभिक परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठते है। यह एक डिस्क्रिप्टिव टाइप की लिखित परीक्षा है। इसमें कुल 4 पेपर होते है जो कि 200-200 अंकों के होते है। इसमें सफल हुए उम्मीदवारों को अगले चरण यानि इंटरव्यू में बुलाया जाता है। प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
-
साक्षात्कार (Interview)
वे उम्मीदवार जो RAS प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है उन्हें अंतिम चरण यानि साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू के लिए वेटेज 100 अंक है। इसमें आपसे सामान्य ज्ञान, लॉजिकल एवं सामयिक घटना और अन्य सवाल पूछे जाते है। तथा इंटरव्यू में आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको मार्क्स दिए जाते है।
आख़िरी में लोक सेवा आयोग द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। उसके अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम होता है उन्हें उनके रैंक के अनुसार विभिन्न पदों पर चयनित किया जाता है।
RAS के लिए आवेदन कैसे करें?
RAS की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की अधिकारिक वेबसाइट ‘rpsc.rajasthan.gov.in’ पर जाना होगा। फॉर्म भरने से पहले परीक्षा के बारे में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें। बस अब जो-जो निर्देश आपके सामने आते जाएँ, उन्हें आप वैसे ही फॉलो करें और अपनी जानकारी अपनी अंकसूचि के हिसाब से सही-सही भरते जाएँ।
RAS की सैलरी
एक आर. ए. एस. अधिकारी को एंट्री लेवल ग्रेड पे 5400 रुपये और मूल वेतन 21,000 रुपये मिलता है। DA और HRA को मिलाने पर कुल मासिक वेतन 52,000 रुपये होता है।
RAS की तैयारी के लिए बेहतरीन टिप्स
अगर आप RAS की परीक्षा दे रहे है तो आपको उसकी तैयारी अच्छे से करनी होगी, तभी आप इसमें सफल हो पाते है। तो जानते है इसकी तैयारी कैसे करे।
- परीक्षा की तैयारी करने के पहले उस परीक्षा के बारे में अच्छे से जान ले। आर. ए. एस. की परीक्षा 3 भागों में होती है (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार)। दोनों परीक्षा में पास होने के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
- पिछले सालों के पेपर की सहायता से भी आप जान सकते है कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है, परीक्षा का पैटर्न क्या होता है।
- आप सभी विषय के लिए एक समय निर्धारित करके चले और जिस विषय में आप सबसे ज्यादा कमजोर है उस पर अधिक ध्यान दे।
- रोजाना Mock Test लगाए, इससे आपको परीक्षा के लिए अपनी तैयारी का पता चलेगा।
RAS Syllabus In Hindi
आर. ए. एस. की पढ़ाई करने के लिए इसका सिलेबस जान लेना बहुत ज़रुरी होता है। जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी निचे दी गई है –
- राजस्थान अर्थव्यवस्था
इस विषय में आपसे राजस्थान की अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है।
- राजस्थान इतिहास
इसमें आपसे राजस्थान के इतिहास के बारे में पूछा जाता है। 18 वी शताब्दी पर आधारित प्रश्न आते है। राजस्थान का जो इतिहास होता है उस पर आधारित प्रश्न आते है।
- संविधान एवं राजनीति
इसमें आपसे भारतीय संविधान और राजनीति के प्रश्न पूछते है। 1919 और 1935 एक्ट, और भारतीय संविधान पर आधारित प्रश्न आते है।
- सामान्य गणित
इसमें नंबर सिस्टम, साधारण ब्याज, और प्रतिशत पर आधारित प्रश्न आते है।
RAS Ki Books
RAS परीक्षा की तैयारी के लिए आप इन बुक्स की मदद ले सकते है। आगे आपको नीचे कुछ बुक्स बता रहे है जिसकी मदद से आर. ए. एस. परीक्षा की तैयारी कर सकते है:
- भूगोल राजस्थान– एलआर, भल्ला साहित्य अकादमी पब्लिकेशन और लक्ष्य पब्लिकेशन।
- इतिहास राजस्थान – गोपनीय शर्मा।
- राजस्थान अर्थव्यवस्था – नाथुरामका, लक्ष्य और राजस्थान पर्यटन, कृषि और राज्य सरकार के अन्य विभिन्न विभागों की वेबसाइट।
- राजस्थान संस्कृति – जय सिंह नीरज, लक्ष्य।
सामान्य अध्ययन के लिए बुक्स –
- भारतीय अर्थव्यवस्था – लाल एंड लाल, दर्पण का अतिरिक्तांक।
- भारत का भूगोल – महेश बर्नवाल, खुल्लर।
- संविधान एवं राजनीती – सुभाष कश्यप, BK शर्मा।
- न्यूमेरिक, जनरल मैथ्स – RS अग्रवाल, हेरोल्ड प्रकाशन।
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग – अरिहंत प्रकाशन और हेरोल्ड प्रकाशन।
- करंट अफेयर्स – क्रोनोलोजी, मूमल प्रकाशन, सिविल सर्विसेज क्रोनिकल।
RPSC RAS की पोस्ट
RAS परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य में ग्रुप A और ग्रुप B भर्ती के लिए किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन निचे बताई गयी इन पोस्ट के लिए आयोजित की जाती है –
State Service
- राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS)
- राजस्थान पुलिस सर्विस (RPS)
- राजस्थान अकाउंट सर्विस
- राजस्थान इंडस्ट्री सर्विस
- राजस्थान स्टेट इन्शुरन्स सर्विस
- राजस्थान कोआपरेटिव सर्विस
- राजस्थान कमर्शियल टैक्स सर्विस
- राजस्थान जेल सर्विस
- राजस्थान प्लानिंग सर्विस
- राजस्थान वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
- राजस्थान फ़र्टिलाइज़र एंड सिविल सप्लाइज
- राजस्थान रूरल डेवलपमेंट सर्विस
- राजस्थान वीमेन डेवलपमेंट
- राजस्थान माइनॉरिटी सर्विस
Subordinate Services
- राजस्थान प्लनिंग सबोर्डिनेट सर्विस
- राजस्थान इंडस्ट्री सबोर्डिनेट सर्विस
- तहसीलदार
- राजस्थान टेम्पल सबोर्डिनेट सर्विस
- राजस्थान एक्साइज सबोर्डिनेट सर्विस
- राजस्थान कमर्शियल टैक्स सबोर्डिनेट सर्विस
- राजस्थान फ़र्टिलाइज़र एंड सिविल सप्लाइज सबोर्डिनेट सर्विस
- राजस्थान कोआपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विस
- राजस्थान वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सबोर्डिनेट सर्विस
- जेल वेलफेयर ऑफिसर
- सोशल वेलफेयर ऑफिसर
- राजस्थान लेबर वेलफेयर सबोर्डिनेट सर्विस
- डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी वेलफेयर सर्विस
- राजस्थान प्रोग्राम ऑफिसर
Conclusion
RAS परीक्षा की तैयारी करना बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालाँकि, यदि आप सही मार्गदर्शन और उचित तैयारी के चरणों का पालन करें है, तो इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। सही रणनीति के साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ही सफलता की कुंजी है।
इस लेख में मैंने कोशिश की है आपको RAS Banane Ke Liye Kya Kare से जुड़ी सभी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाये। उम्मीद करते है कि RAS Kaise Bane In Hindi दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। RAS Ke Bare Mein Jankari आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये।
RAS पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
- आरएएस मुख्य परीक्षा में कितने पेपर होते है?
RAS मुख्य परीक्षा में कुल 4 पेपर होते है। सभी पेपरों में प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट के लिए गिना जाता है।
- आरएएस के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है?
RAS परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री है।
- आरएएस परीक्षा में कोई वैकल्पिक विषय है?
जी नहीं! RPSC RAS परीक्षा में कोई वैकल्पिक विषय (Optional Subject) नहीं है।
Sir mere pass 12th science maths se ki ha or aage me college ba se karna chata hu to me RAS or IPS fight kar sakta hu kya??
जी बिलकुल कर सकते है, बस आपका किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए!
भाईसाहब मेरे पास कुछ सवाल है जैसे में अभी 12th आर्ट्स में आया हु तो कृपया मुझे मार्गदर्शन दीजिए कि में अभी से कैसे पढ़ना शुरू करू जो मेरे ras बनने में काम आए और एक सवाल यह भी है कि मेरे हाथ में टैटू बना है तो क्या मुझे कोई दिक्कत हो सकती है क्या?? और आखरी सवाल मुझे कम से कम कितने परसेंट मार्क्स लाने होंगे जिससे मेरी किसी भी प्रकार के RAS की नोकरी लग सके??
कृपया मेरे सवालों का जवाब अवश्य दे।आपके जवाब की प्रतीक्षा रहेगी।।
वंदे मातरम?
Ras k liye online book aap konsa h