अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं और डाउनलोड करें।
आज अधिकतर लोग स्मार्टफोन का यूज करते है, और एक सर्वे में पाया गया है कि दुनिया में 10 में से हर तीसरे व्यक्ति के पास अपना खुद का पर्सनल फोन है। अब अगर फोन पर्सनल होगा तो उनमें से बहुत लोग चाहते होंगे कि, उनकी पर्सनल नाम की रिंगटोन (Name Ringtone) हो। अगर आप भी उन्हीं में से एक है जो यह जानना चाहते की अपने नाम की रिंगटोन बनाएं या अपने नाम की रिंगटोन कैसे लगाएं? तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा की Apne Naam Ki Ringtone बनना बहुत ही आसान है।
Table of Contents
अगर आप भी अपने मोबाइल की रेगुलर और डिफॉल्ट रिंगटोन से बोर हो गए है, और चाहते है कि अब आपके मोबाइल में आपके नाम की एक यूनिक और कुछ डिफरेंट Name Ringtone हो तो यहां मैं आपको कुछ बेहतरीन Naam Ringtone बनाने की Website और Applications के बारे में बताने जा रहा हूँ। बस इसके लिए आपके पास Mobile Phone और उसमें Internet होना चाहिए, फिर इसके बाद आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आपके नाम की रिंगटोन (Ringtone of My Name) बना सकते है।
अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं
1. अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउजर को ओपन करें, और उसमें FDMR लिखकर सर्च करें। FDMR (Freedownloadmobileringtones.com) एक फ्री Ringtone Making वेबसाइट है।
2. नाम सर्च करने पर आपके सामने कई वेबसाइट की लिस्ट शो होगी, जिनमें से सबसे ऊपर आपको FDMR वेबसाइट की लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करके उसे ओपन कर लें।
3. आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, जिसमे आपको एक सर्च बॉक्स मिलेगा। इसमें आपको आपका नाम लिखकर सर्च करना होगा।
4. जैसे आपका नाम प्रियंका है, तो आपको सर्च बॉक्स में ‘Priyanka’ लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपके सामने Priyanka नाम से जुड़ी बहुत सारी रिंगटोन की लिस्ट शो होगी।
5. अब जो भी रिंगटोन आपको पसंद आ रही है उस पर क्लिक करें।
6. Ringtone पर क्लिक करने के बाद आपको “Download” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर Tap करना होगा।
7. Tap करते ही Ringtone आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी। Name Ringtone Download हो जाने के बाद आप अपने फोन कि साउंड सेटिंग्स में जाकर उसे अपनी डिफॉल्ट रिंगटोन सेट कर ले।
लीजिये सेट हो गयी आपकी नाम रिंगटोन। इस तरह आप जान गए होंगे कि अपना नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं (Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaen), अगर आपको इसके बाद भी Ringtone Set करने में परेशानी आ रही हो तो इसके लिए आप हमारी नीचे बताई गई इस पोस्ट की हेल्प ले सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Ringtone Kaise Set Kare – Jio Phone Mein Ringtone Kaise Download Kare
अपने मनचाहे नाम की रिंगटोन बनाने के लिए रिक्वेस्ट कैसे भेजें
दोस्तों अगर आप जैसी Ringtone अपने मोबाइल के लिए चाह रहे है वैसी इंटरनेट पर नहीं मिल पा रही है, तो FDMR वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को अपनी मनपसंद Ringtone के लिए Request भेजने का ऑप्शन भी प्रदान करती है। जो कुछ ही समय आपको आपकी मनचाही रिंगटोन बनाकर दे देती है।
आईये जानते है, कि FDMR से कैसे आप अपनी मनचाही रिंगटोन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है –
- सबसे पहले आपको FDMR वेबसाइट को Open कर लेना है, इसके बाद होम पेज पर पर आपको ‘Request Ringtone’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी मनपसंद Ringtone पर Request भेजने के लिए Facebook पेज लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करें।
- Facebook Page ओपन हो जाने के बाद आपको FDMR वेबसाइट की टीम को मैसेज बॉक्स में जिस नाम की रिंगटोन चाहिए वह लिखकर भेज देना है। कुछ दिन के बाद आपको रिप्लाई में अपनी मनचाही रिंगटोन की लिंक डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी।
Apne Naam Ki Ringtone Banane Ke Liye Apps
Google Play Store पर बहुत से माय नाम रिंगटोन App मौजूद है लेकिन उन एप्लीकेशन में इतने खास Features नहीं होते जो आपको यहां बताये गए इन Apps में मिलेंगे। अगर आपको अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड करनी है तो यहां मैं कुछ बेहतरीन अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है।
- My Name Ringtone Maker
यह बहुत ही अच्छा ऐप है इसकी खास बात यह है की इसमें MP3 Cutter की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें आप Songs को Cut करके रिंगटोन बना सकते है। इसमें आपको कई सारी Men और Women की Voice मिलती है जो आपकी रिंगटोन और बेहतर बनाती है। आप इसकी रेटिंग और इंस्टालेशन की प्रोसेस से ही पता कर सकते है की यह ऐप कितना पॉपुलर है।
- My Name Ringtone Maker & Flash Alerts
इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं, बस इसके लिए आपको Text Box में अपना नाम Enter करना है और इसे Play करके Save कर देना है। इसमें भी आपको MP3 Cutter का Feature मिलता है।
- Name Ringtone Maker
दोनों एप्लीकेशन की तरह यह भी अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला ऐप है लेकिन इसमें एक फर्क इतना सा है की इसमें आपको बैकग्राउंड म्यूजिक Add करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा आप बस इसमें Simple Text To Speech Ringtone Create कर सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Apne Number Par Caller Tune Kaise Set Kare? – जानिए Idea, Airtel, Vodafone Me Caller Tune Set करने का आसान तरीका!
Conclusion
अगर आपको अपने नाम की रिंगटोन बनानी है तो हमने ऊपर जो आपको Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye की पूरी जानकारी दी इससे आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है। यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like और Comment जरूर करे। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी बताये जिससे वे भी Apne Name Ka Ringtone Kaise Banaye के बारे में जान सकें।
FAQs
- क्या मैं Spotify के गानों को रिंगटोन के रूप में इस्तेमाल कर सकता हूँ?
Spotify Music एन्क्रिप्ट किया गया होता है तथा इसका उपयोग रिंगटोन बनाने के लिए नहीं किया जा सकता है।
- क्या फ्री रिंगटोन डाउनलोड करना गैरकानूनी है?
जी हाँ, किसी भी अनऑफिसल वेबसाइट जो कॉपीराइट कंटेंट को बिना अधिकृत निर्माता की अनुमति के बिना अपनी वेबसाइट पर रिंगटोन अपलोड करती है उनसे रिंगटोन डाउनलोड करना गैरकानूनी है।
- क्या अपनी खुद की रिंगटोन बनाना गैरकानूनी है?
जी नहीं, खुद की रिंगटोन बनाना किसी भी गैरकानूनी काम में शामिल नहीं है, क्योंकि आप किसी भी कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं कर रहे है।
Ajay
Bandar kela kyu nahi kha paya ??
323308
Suresh ji
Arey bahut hi badhiya jankari di hai aapne dhanyawaad