Architecture Kya Hota Hai? Architect Ka Kya Kaam Hota Hai? – जानिए Architect Engineer Kaise Bane की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में!
Table of Contents
Architect Kya Karta Hai भी आप आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।
बहुत से लोगों का कुछ अलग करने का सपना होता है। 10th के बाद ही स्टूडेंट सोच लेते है की उन्हें आगे चलकर क्या करना है और 12th करने के बाद वह उसकी तैयारी में लग जाते है। बहुत से स्टूडेंट डॉक्टर बनना चाहते है, बहुत से स्टूडेंट पायलेट बनना चाहते है और बहुत से स्टूडेंट सरकारी परीक्षाएँ जैसे-IBPS, IAS, IPS की तैयारी में जुटजाते हैं इसी तरह सबके अपने-अपने अलग सपने होते है। जिन्हें पूरा करने के लिए वह मेहनत करते है।
आज के समय में Architecture के क्षेत्र में काफी रोज़गार बढ़ गए है और Architect की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और अधिकतर लोग अपने घरों का निर्माण Architect के अनुसार कर रहे है। संसार में बहुत सी सुंदर इमारतों का निर्माण हुआ है। इन सुंदर इमारतों का निर्माण करने में Architecture की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
तो आइये जानते है Architecture Kaise Bane यदि आप भी Architecture बनना चाहते है तो इस पोस्ट How To Become An Architect In Hindi को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाओगे और एक अच्छे Architecture बन पाओगे।
Architecture Kya Hota Hai
किसी इमारत की डिज़ाइन, योजना और उसका निर्माण करने वाले को आर्किटेक्चर कहते है। अगर आप कोई बड़ी बिल्डिंग बनाना चाहते है तो उसके लिए पहले डिज़ाइन बनाई जाती है। जो आर्किटेक्चर के द्वारा ही बनाई जाती है। आर्किटेक्चर उस डिज़ाइन के द्वारा आपको बताता है की वह बिल्डिंग कैसी दिखेगी। आर्किटेक्चर द्वारा पहले किसी इमारत की संरचना के लिए प्लान बनाया जाता है। प्लान बनाने के बाद आर्किटेक्चर द्वारा उसकी डिज़ाइन तैयार की जाती है जिसके बाद वह उसका निर्माण करवाता है।
Architect Ka Kya Kaam Hota Hai
किसी इमारत का निर्माण करने में आर्किटेक्चर की जरुरत होती है। सामान्य तौर पर आर्किटेक्चर का काम होता है किसी बिल्डिंग या इमारत की प्लानिंग के साथ उसकी डिज़ाइन तैयार करना। इसके साथ ही उसके और भी बहुत से कार्य होते है।
डिज़ाइन बनाना
आर्किटेक्चर का पहला काम किसी इमारत की डिज़ाइन को बनाने का होता है। इसमें बिल्डर जिस तरह की बिल्डिंग का निर्माण करना चाहते है उसके अनुसार डिज़ाइन बनाने के लिए आर्किटेक्ट को नियुक्त करते है और क्लाइंट जिस तरह की डिज़ाइन चाहता है उसके अनुसार इमारत का नक्शा या डिज़ाइन आर्किटेक्ट को बनाना होता ।
दस्तावेज़ बनाना
ग्राहक द्वारा जो डिज़ाइन बताई गयी होती है आर्किटेक्ट उसे पेपर पर उतारता है। डिज़ाइन को समझने के लिए तथा उसकी वास्तविकता को जानने के लिए चित्रों को बनाना होगा। इसमें आर्किटेक्ट को ग्राहक की सुविधा, बजट, आवश्यकता इन सभी के अनुसार दस्तावेज़ में संशोधन करने की आवश्यकता होती है।
निर्माण की भूमिकाएँ
इसमें निर्माण दस्तावेज़ों को बनाना होता है और जो डिज़ाइन बनाई जाती है उसे ठेकेदारों और निर्माण विशेषज्ञों के निर्देशों के अनुसार रूपांतरित किया जाता है। जिससे की वह इसे देखकर ही बिल्डिंग का निर्माण कर सके और जब पूरी तरह से यह परियोजना निर्माण के कार्य तक पहुँच जाती है तो आर्किटेक्ट का काम निर्माण की देखरेख करना, हस्ताक्षर करना, साईट के दौर और बैठकों में शामिल होना रहता है।
Architect Kaise Bane
आर्किटेक्चर बनने के लिए आपको B.Arch कोर्स करना होता है। बहुत से आर्किटेक्चर कॉलेज NATA (National Aptitude Test in Architecture) के द्वारा एडमिशन करवाते है। तो आर्किटेक्चर बनने के लिए 12 वीं के बाद NATA की एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होती है। यह एप्टीट्यूड टेस्ट नेशनल लेवल पर आयोजित किया जाता है।
यह एग्जाम Critical Thinking, Architecture की समझ के लिए आपकी योग्यता को मापता है। इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए आपको इस एग्जाम को पास करना होता है और इसके लिए कुछ योग्यताएं भी होती है जिन्हें पूरा करना होता है। तो जानते है
Architect Engineer Kaise Bane
शैक्षिक योग्यता
- B.Arch कोर्स करने के लिये आपको 12 वीं में गणित विषय से पास होना अनिवार्य है।
- 12 वीं आपने 50 % से उत्तीर्ण की हो।
- आपने 10 वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्ष का डिप्लोमा किया हुआ हो।
आयु सीमा
NATA परीक्षा के आवेदन के लिए किसी तरह की न्यूनतम आयु सीमा नहीं है।
NATA की प्रवेश प्रक्रिया
- NATA परीक्षा के लिए ऑनलाइन ही Apply करना होगा।
- इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगे।
- परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगी।
NATA Syllabus
NATA का Syllabus तीन विषय पर आधारित होता है। इन्हीं विषयों से सम्बन्धित प्रश्न परीक्षा में आपसे पूछे जाते है। जानते है NATA Exam का Syllabus क्या है।
Mathematics
इस विषय में Algebra (बीज-गणित), Matrices (मेट्रिक्स), Trigonometry (त्रिकोणमिति), Statistics & Probability (सांख्यिकी और संभाव्यता) पर आधारित प्रश्न आते है।
General Aptitude
इसमें Mathematical Reasoning (गणितीय तर्क), Sets & Relation (सेट्स और संबंध) से प्रश्न आते है।
Drawing Test
इसमें किसी वस्तु की ड्राइंग करना होती है और साथ ही रंगों का प्रयोग भी करना होता है।
NATA Exam Pattern
NATA का परीक्षा पैटर्न किस तरह का होगा, इसमें कितने प्रश्न आते है और कितने मार्क्स दिए जाते है यह आप आगे जानेंगे।
Refunds/Wallet Balance (Max.) | Purchases (Max.) | Withdrawal (Max.) | |
Monthly | Rs. 1,00,000 | Rs. 1,00,000 | Rs. 25,000 |
Per Transaction | Rs. 1,00,000 | Rs. 10,000 | Rs. 5,000 |
कुल मिलाकर आपसे 62 प्रश्न पूछे जाएँगे। जिसमें 20 प्रश्न गणित के होंगे, 40 प्रश्न general aptitude के आएँगे और 2 प्रश्न drawing test के होंगे।
Architecture Courses
आर्किटेक्चर को कुछ कोर्सेज़ की जानकारी भी होना चाहिए। जिससे आप पूरे काम को कर पाओगे जिससे आप आर्किटेक्चर डिज़ाइन तैयार कर सकते है और किसी बिल्डिंग का डिज़ाइन बना पाएँगे। इनमें से किसी भी कोर्स को करके आप आर्किटेक्चर बन सकते है।
डिग्री कोर्स इन आर्किटेक्चर
- डिप्लोमा कोर्स इन आर्किटेक्चर
- मास्टर डिग्री इन आर्किटेक्चर
- डिग्री इन आर्किटेक्चर
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स इन आर्किटेक्चर
- सस्टेनेबल कोर्स इन आर्किटेक्चर
- एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स इन आर्किटेक्चरल
- बैचलर डिग्री इन आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी एंड कंस्ट्रक्शन
- मास्टर ऑफ़ लैंडस्केप आर्किटेक्चर कोर्स
- बेसिक कोर्स इन आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन
यह सारे कोर्स ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे करके आप आर्किटेक्चर इंजीनियर बन सकते है।
B.Arch Entrance Exam
B.Arch में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होती है। यह एग्जाम कॉलेज या किसी इंस्टिट्यूट के द्वारा आयोजित की जाती है लेकिन आर्किटेक्चर में प्रवेश के लिए कुछ मुख्य परीक्षाएं भी होती है।
- AIEEE
- AMU Entrance Exam
- KEAM
- NATA
- BEEE
- IIT-JEE
- UPTU SEE Exam
B.Arch की फीस
इसकी फ़ीस कॉलेज पर निर्भर करती है की आपने किस कॉलेज में एडमिशन लिया है। अगर आपने सरकारी कॉलेज में एडमिशन लिया है तो आपकी फ़ीस अलग होगी और अगर आपने प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लिया है तो आपकी फ़ीस अलग होगी।
सरकारी कॉलेज
सरकारी कॉलेज में अगर आप एडमिशन लेते है तो आपकी फ़ीस 1.5 लाख से 2.5 लाख तक हो सकती है। यह राज्यों पर भी निर्भर करती है।
प्राइवेट कॉलेज
इस कोर्स की फ़ीस सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा होती है। 3 लाख से 6 लाख तक होती है या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
Architecture Field Me Naukri
Architect Engineer के लिए बहुत सारी नौकरी के विकल्प होते है। यह कोर्स करके आप बहुत सी तरह की जॉब के लिए apply कर सकते है। इनमें से किसी भी तरह की नौकरी के लिए आप apply कर सकते है।
- Town Planner
- Building Surveyor
- Commercial/Residential Surveyor
- Structural Engineer
- Landscape Architect
- Production Designer, Theater/Television/Film
Architecture ki salary
यदि आप Architect Engineer बनते है तो आपकी शुरूआती सैलरी 30000 से 40000 तक होती है और अगर आपको इसका अच्छा अनुभव हो जाता है तो आप ज्यादा से ज्यादा वेतन कमा सकते है।
Conclusion:
आज की पोस्ट में आपने जाना Architect Engineer Kaise Bane इसके साथ ही Architect Kya Karta Hai यह भी जाना। उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
Architect Kya Hai यह जानने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रूर ले। Architecture In Hindi की जानकारी आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गए होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Architect Kaise Bane ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Architecture Information In Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन मंगलमय हो।